बारिश के चलते पक्की दीवार गिरने से एक भैस की मौत एक घायल
1 min read
बारिश के चलते पक्की दीवार गिरने से एक भैस की मौत एक घायल
फ़तेहाबाद। थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भटाकी पीपरी में बारिश के चलते पक्की दीवार गिरने से एक भैंस की मौत एक घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान सौमवीर पुत्र नारायण सिंह निवासी भटाकी पीपरी थाना डौकी ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात्रि बारिश के चलते पक्की दीवार गिर गई जिससे दो भैस दब गई तभी आवाज सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों की सहायता से भैसों को मलवे से बाहर निकाला तब तक एक एक भैंस की मौत हो गई है तथा एक भैस घायल हो गई है। जानकारी पर क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुँच गये। वही पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।