नर्स की शिकायत करने पर पीड़ित को मिल रही धमकियां
1 min read
नर्स की शिकायत करने पर पीड़ित को मिल रही धमकियां
आगरा। कस्बा शमशाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक नर्स पर प्रसव के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगा था। पीड़ित महिला के पति ने नर्स की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। पीड़ित पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
शमसाबाद सीएचसी प्रभारी डॉ बी के सोनी ने मंगलवार को पीड़ित श्री भगवान पुत्र दिमान सिंह निवासी शेखपुर मीरपुर शमसाबाद के बयान लेने के लिए अस्पताल बुलाया था। श्री भगवान अपने पिता दिमान सिंह के साथ सीएचसी पर पहुंच गया और सीएचसी अधीक्षक डॉ बी के सोनी को पत्नी की पायल बेचकर नर्स को प्रसव कराने के लिए तीन हजार रुपये देने की बात कही। डॉक्टर को बयान देने के बाद पीड़ित अपने घर जाने लगा तो रास्ते में बाइक सवार युवक ने पीड़ित को रोक लिया तथा मामले में शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे। पीड़ित ने सीएचसी प्रभारी पर नर्स पर कार्यवाही में लापरवाही बरतने व धमकी देने वाले दबंग के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। तो वहीं सीएचसी प्रभारी शमसाबाद डॉ बी के सोनी ने बताया कि मामले पर पीड़ित से बात की गई है तथा स्टाप नर्स को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है।