दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट रुपए छीनने का लगाया आरोप
1 min read
दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट रुपए छीनने का लगाया आरोप
साइबर एक्सप्रेस मण्डल प्रभारी आगरा
आगरा जनपद के थाना डौकी क्षेत्र से युवक के साथ फिरोजाबाद क्षेत्र के लोगों ने बाजिद पुर कोल्ड स्टोरेज के पास करीब नो लोग ने घेर कर युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मूलचंद पुत्र तूही राम निवासी गोला जगराम अपनी बहन के यहाँ फिरोजाबाद गया हुआ था। आज दिन शनिवार को अपनी बहन के यहां से अपने गांव वापस आ रहा था तभी रास्ते में बाइक सवार ने अपनी बाइक आगे खड़ी कर रोक लिया और जब तक दो-तीन बाइकों पर अन्य लोग आ गए और आते ही सभी लोगों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी रामविलास व अजय पुत्रगढ़ छोटेलाल व अन्य सात लोगों कोल्ड स्टोरेज के पास घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी जिससे चीख पुकार मच गई जिसमें मूलचंद गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को थाना डौकी लाया गया जहां से मजबून चिट्ठी देकर आगरा हॉस्पिटल मेडिकल के लिए भेज दिया पीड़ित द्वारा दो नामजद व सात अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना डौकी तहरीर देदी है।