बुजुर्ग नत्थी लाल की हत्या को लेकर ग्रामीणों में रोस फांसी हो
1 min read
बुजुर्ग नत्थी लाल की हत्या को लेकर ग्रामीणों में रोस फांसी हो
दोषियों पर कार्यवाही हो
फतेहाबाद । थाना फतेहाबाद क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक बुजुर्ग नत्थीलाल लाल कुशवाहा की कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या एवं अन्य लोगों को घायल कर दिया।जिसमें नत्थीलाल कुशवाहा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। बुजुर्ग की मौत को लेकर रसूलपुर गांव में स्वo नत्थीलाल कुशवाहा की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सांसद राजकुमार चाहर ने परिवार को सात्वना दी और दोसियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा है कि यह जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है हम पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन से बात करेंगे की निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई न हो तथा जो भी दोषी है वह कानून के तहत सजा पाएं श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक कालीचरन सुमन, सोनू शर्मा हाटवाले ,शैलू जादौन, रंजीत प्रधान , त्रिलोकचन्द कुशवाहा, ग्या प्रसाद ,बंटी कुशवाह ,राजकुमार कुशवाहा ,मुकुंदी लाल, राजेंद्र सिंह ,राजू ठाकुर, राकेश कुमार आदि प्रमुख थे कार्यक्रम का संचालन राजेश कुशवाहा ने किया।
वहीं थाना फतेहाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।