रामपुर में सी सी व अम्बेडकर पार्क की बाउंड्री वॉल का किया शिलान्यास
1 min read
रामपुर में सी सी व अम्बेडकर पार्क की बाउंड्री वॉल का किया शिलान्यास
फतेहाबाद। निबोहरा क्षेत्र के गांव रामपुर में बुधवार को विधान परिषद उत्तर प्रदेश की राशि से बनने वाली सी सी व अम्बेडकर बाउंड्री वॉल का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के दौरान जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह निषाद ने बताया कि इस निर्माण कार्य को सुरेन्द्र चौधरी विधायक निधि के द्वारा कराया जा रहा है। रघुवीर सिंह निषाद ने कहा कि इस निर्माण कार्य की मांग वर्षो से लोगों द्वारा किया जा रहा था। गांव के विकास के लिए अच्छी सड़क प्राथमिकता जरूरत होती है। इस सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। अब इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की परेशानियां दूर हो जाएगी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान राजकुमार वर्मा, पूर्व प्रधान मनोज कौशिक, करतार सिंह, उदयवीर सिंह नेता, ओमप्रकाश, सुरेश चन्द्र, विजय कुमार, हरिओम शर्मा,