सीकरी में ग्रामीणों ने खदेङे गौ तस्कर कंटेनर पुलिस हिरासत में
1 min read
सीकरी में ग्रामीणों ने खदेङे गौ तस्कर कंटेनर पुलिस हिरासत में
फतेहपुर सिकरी । राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के सदस्यों की सजगता से गोवंश को तस्करी के लिए ले जा रहे गौर तस्कर भनक लगते ही कंटेनर को छोड़ भाग निकले । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लिया है । गौ तस्करी से जुड़ा मामला थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत चौमा पुलिस चौकी से मंडी मिर्जा खां वाले मार्ग का है , जहां बंदरौली और सोनोठी की पहाड़ी के समीप एक बड़े कंटेनर में गायों को लादने की फिराक में थे गो तस्कर , को रक्षक दल के जिला अध्यक्ष वीर सिंह कुशल काफी दिनों से इसकी रेकी में लगे हुए थे उन्होंने अपने को रक्षक दल के सदस्य बंसी जाट व सतवीर सिंह को जानकारी दी इस पर ग्रामीण अपने मौके पर पहुंच घेराबंदी की तो वह तस्कर गोवंश को कंटेनर में नहीं ला पाए और कंटेनर को छोड़ भाग जाने में सफल रहे। राष्ट्रीय गौरक्षक दल के जिला अध्यक्ष वीर सिंह कुशल ने बताया कि गौ तस्कर निर्जन स्थान पर गायों को बड़े कंटेनर में भरकर तस्करी करते हैं । हम पुलिस से मांग करते हैं कि इसकी गहनता से छानबीन हो और गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ।