थाना डौकी क्षेत्र में पशु चोर बदमाशों की दहशत आज फिर हुई बकरियां चोरी
1 min read
थाना डौकी क्षेत्र में पशु चोर बदमाशों की दहशत आज फिर हुई बकरियां चोरी
थाना डौकी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों के हौसले बुलंद ,ग्रामीण फैली दहशत
आगरा । डौकी क्षेत्र में पशु चोर बदमाशों की ग्रामीणों में फैली दहशत आए दिन हो रहे हैं पशु चोरी जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि थाना डौकी क्षेत्र के गांव मुटनई में बकरियां चोर बदमाश विगत रात्रि समय करीब 12:00 बजे सोमवार रात्रि को गुलाब सिंह पुत्र एनालाल अपने घर बकरियों के पास सो रहे थे तभी बाइक सवार चोरों ने तीन बकरियां को खोलकर बाइक पर ले आने लगे तभी बकरियों की आवाज सुनकर गुलाब सिंह जाग गए देखा की बाइक सवार बकरियों को बाइक पर लाद कर लखनऊ एक्सप्रेसवे तरफ भाग निकले जिससे गुलाब सिंह ने पैदल ही बाइक का पीछा किया लेकिन तब तक बदमाश लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड होते हुए निकल गए तभी पीड़ित ने थाना डौकी में पशु चोर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है।