जमीनी विवाद में वृद्ध की हुई मौत, प्रभारी निरीक्षक को हटाए जाने तक नहीं किया अंतिम संस्कार
1 min read
जमीनी विवाद में वृद्ध की हुई मौत, प्रभारी निरीक्षक को हटाए जाने तक नहीं किया अंतिम संस्कार
आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम बाबा की तिवरिया में 3 दिन पहले हुए दो पक्ष में विवाद में एक वृद्ध की मौत हो गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने 24 घंटे तक वृद्धि का अंतिम संस्कार नहीं किया. वृद्ध की मौत के बाद ग्रामीणों थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग कर रहे थे। बाबा की तिवरिया में हुए संघर्ष में नत्थी लाल पुत्र देशराज की मौत हो गई थी. इस मामले में आगरा से शव लाकर ग्रामीणों ने गांव में रख दिया रसूलपुर गांव में करीब 24 घंटे तक शव रखा रहने पर पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई. इस दौरान एसीपी अमरदीप पाल सर्कल के फोर्स के साथ पूरे समय वहां डटे रहे। तथा ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने के लिए समझाते रहे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा दूसरे पक्ष द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को खत्म किए जाने तथा थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग पर अड़े रहे.इस दौरान भगवान सिंह कुशवाहा, सांसद पुत्र परमवीर चाहर, विधायक छोटेलाल वर्मा के पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा, राजेश कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे, इस दौरान कुशवाहा समाज के बड़ी संख्या में लोग आसपास से गांव रसूलपुर पहुंचना शुरू हो गए. बड़ी संख्या में गांव में लोग पहुंचने के बाद आक्रोश बढ़ता गया.ग्रामीण लगातार थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग कर रहे थे। जानकारी पर डीसीपी अतुल शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया बाद में पुलिस कमिश्नर से बातचीत करने के बाद थाना प्रभारी को हटाये जाने का आश्वासन दिया है।इसके बाद ही ग्रामीण अंतिम संस्कार पर राजी हुए। डीसीपी अतुल शर्मापीड़ित पक्ष पर लगाए गए मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी तथा आवश्यक जाएगी ।