भारतीय हिंदू सेवा संस्था ने अवैध निर्माणों के विरोध में एडीए उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
1 min read
भारतीय हिंदू सेवा संस्था ने अवैध निर्माणों के विरोध में एडीए उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
-अवैध निर्माणों पर सील एवं ध्वस्तीकरण के आदेशों के बावजूद नहीं हो रही कोई कार्यवाही, दिए गए साक्ष्य
आगरा। महानगर में जगह-जगह विशेष तौर पर हरीपर्वत, रकाबगंज आदि वार्डों में हो रहे अवैध निर्माण के विरोध में भारतीय हिंदू सेवा संस्था (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में आज दिनांक 3 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे संस्था के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन करते हुए एडीए उपाध्यक्षा एम. अरुन्मोली (आईएएस) को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विशेष तौर पर हरीपर्वत, रकाबगंज व अन्य वार्डों के आवासीय क्षेत्रों में व्यवसायिक काम्प्लेक्स आगरा विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए व अन्य नियमों को दरकिनार कर एई व जेई की मिलीभगत से लगातार हो रहे अवैध निर्माणों के संबंध में बार-बार अवगत कराए जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि हरीपर्वत वार्ड नं 1 में यमुना तट के पार्वती घाट पर एनजीटी (डूब क्षेत्र) में सकारात्मक भवन एवं घटिया आजम खां, नीलकंठ सिटी स्टेशन रोड के दो अलग-अलग अवैध निर्माणों व अन्य अवैध निर्माणों पर पूर्व में एडीए तत्कालीन उपाध्यक्ष द्वारा कई बार सील एवं ध्वस्तीकरण के आदेश लिखित में जारी किए गए हैं लेकिन आज तक उन पर वास्तविक रूप से अमल नहीं किया जा सका है। वहीं उन्होंने बताया कि हरीपर्वत वार्ड नं 1 के यमुना तट पर एनजीटी (डूब क्षेत्र) में बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण कर देवस्थान के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। आज फिर से मय साक्ष्यों व सबूतों के ज्ञापन एडीए उपाध्यक्षा को ज्ञापन सौंप कर विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि 7 दिन के अंदर इस ज्ञापन पर प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई तो पुनः धरना प्रदर्शन के अलावा मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा भी की गई है। ज्ञापन के साथ विभागीय आदेशों की छायाप्रति भी संलग्न की गई है।
ज्ञापन देते समय काफी संख्या में संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मातृशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राखी अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, मुन्ना मिश्रा, सुरेंद्र सिंह सुरीला, सीमा सिंघल, शरद बंसल, सतीश भारद्वाज, अमन गुप्ता, अजय गुप्ता, पवन चौहान, इशांत पवार, रईस खान, ललित कुमार, हर्ष कुमार आदि काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।