दबंग खेत में से जबरन निकाल रहे खेत थे रास्ता, पीड़िता ने की डीसीपी से शिकायत फतेहाबाद ।
1 min read
दबंग खेत में से जबरन निकाल रहे खेत थे रास्ता, पीड़िता ने की डीसीपी से शिकायत फतेहाबाद ।
थाना डौकी के ग्राम पुरा आसे में गांव के कुछ दबंग खेत से रास्ता निकाल रहे हैं। जिसके चलते खेत स्वामी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता द्वारा डीसीपी पूर्वी के कार्यालय में इसकी शिकायत की गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार डौकी के ग्राम आसे का पुरा निवासी मालती देवी पत्नी मुकेश कुमार ने डीसीपी पूर्वी के कार्यालय दिए शिकायती पत्र में कहां के उसके खेत में 3 फीट का रास्ता था तथा खतौनी में भी 3 फीट का रास्ता दर्शाया गया है। मगर गांव की कुछ दबंग ,दबंगई के बलबूते पर ट्रैक्टर निकालने के लिए 15 फीट का रास्ता बना दिया है । जिससे उसके खेत से काफी जमीन चली गई है ।दबंगों से जब कुछ कहा जाता है तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पीड़िता द्वारा बताया गया की मामला तीन-चार महीने से चल रहा है। परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता द्वारा उसके भतीजे एवं भाई को डौकी पुलिस द्वारा पीटने का भी आरोप लगाया है।