डौकी बाइक सवार बदमाशों के हौसले बुलंद लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से दिन दहाड़े..
1 min read
डौकी बाइक सवार बदमाशों के हौसले बुलंद लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से दिन दहाड़े..
डौकी बाइक सवार बदमाशों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े छीनी बाइक
लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड हनुमान मंदिर के पास की है घटना
आगरा की तरफ से आ रहे इस्प्लेंडर सवार बदमाशों ने लात मार कर छीनी बाइक
साइबर एक्सप्रेस आगरा
आगरा 2 सितंबर आगरा जनपद के थाना डौकी क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर दिनदहाड़े इस्प्लेंडर बाइक सवार बदमाश ने छीनी बाइक बदमाशों के हौसले बुलंद जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गौरव पुत्र महेश निवासी नरि बाइक से गांव गुड़ा में अपने पशुओं के लिए बाइक से चारा लेने के लिए जा रहा था। तभी आगरा की तरफ से आ रहे इस्प्लेंडर बाइक सवार बदमाशों ने लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार गौरव में लात मार कर बाइक को गिरा दिया और इस्प्लेंडर बाइक सवार बदमाश बाइक को लेकर फतेहाबाद की तरफ भाग गए दूसरा बदमाश अपनी बाइक लेकर आगरा की तरफ चला गया तभी शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए तभी ग्रामीणों डायल 112 पर सूचना दी तभी मौके पर पहुंची पीआरबी 61 ने जानकारी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पीडित बाइक सवार ने थाना डौकी में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है