डीसीपी ईस्ट ने सुनी फरियादियों की फरियाद, जनसुनवाई में प्राप्त हुई 17 शिकायतों मे 2 निस्तारण
1 min read
डीसीपी ईस्ट ने सुनी फरियादियों की फरियाद, जनसुनवाई में प्राप्त हुई 17 शिकायतों मे 2 निस्तारण
डीसीपी ईस्ट 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण की कार्यवाही करते हुए अख्या प्रस्तुत करने के निर्देश
साइबर एक्सप्रेस आगरा
आगरा डौकी : डीसीपी ईस्ट सभागार बमरौली कटारा में जनसुनवाई कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जनसुनवाई में 17 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे अलग-अलग मामलो की 17 शिकायतें प्राप्त हुई दो शिकातो का मोके पर ही निस्तारण कर दिया।
डीसीपी ईस्ट अतुल शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित थानो मे समयबद्ध निस्तारण करें तथा शिकायतों के निस्तारण पर अपने विभगाई स्तर पर भी समीक्षा करें। जांच वाली शिकायतों के संबंध में शिकायतकर्ता को भी सूचित करें। किसी मामले सम्बन्धित शिकायतों को 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण की कार्यवाही करते हुए अख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।