5 हजार नगदी व मोबाइल लूट के आरोपी भेजे जेल
1 min read
5 हजार नगदी व मोबाइल लूट के आरोपी भेजे जेल
आगरा। थाना क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के गांव से विगत 11 अगस्त को ग्राम मई बुजर्ग निवासी ग्रामीण श्यामवीर सिंह पुत्र धर्मसिंह से 5 हजार व एक मोबाइल लूट कर आरोपी फरार हो गए थे । तभी से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की फिराक में थी । पीड़ित श्यामवीर के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया। विगत 31 अगस्त की को पुलिस को मुखबिर द्वारा सटीक जानकारी दी गई कि मई बुजुर्ग तिराहे पर तीन युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है तो पुलिस में जरा बंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया , पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया के अनुसार 11 अगस्त को किसान से 5 हजार नगदी व एक मोबाइल लूटने के आरोप में लोकेश पुत्र लुका निवासी डिठवार ,मनीष पुत्र रामसेवक निवासी सिकरौदा ,जतिन पुत्र रविंद्र निवासी सिकरौदा को मोबाइल एवं अवैध तमंचा में गिरफ्तार कर जेल भेजा है । लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर विश्वेश्वर पवार, सब इंस्पेक्टर अक्षय राणा , उप निरीक्षक सचिन मिश्रा, उप निरीक्षक प्रशांत सिंह वह सजी टीम शामिल रही।