ग्राम पंचायत कौलारा कला के गांव बरकुला के लोग जल भराव से नरकी जीवन जीने को मजबूर
1 min read
ग्राम पंचायत कौलारा कला के गांव बरकुला के लोग जल भराव से नरकी जीवन जीने को मजबूर
आगरा आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के विकासखंड शमशाबाद के ग्राम पंचायत कौलारा कला के गांव बरकुला में आम रास्ते पर जलभराव की समस्या से बरकुला गांव के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि दिनो दिन मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे बीमारी फैलने की आशंका जताई आ रही है। जब प्रधान से विकास की बात करते हैं तो प्रधान द्वारा कहा जाता है तुम लोगों ने हमको वोट नहीं दिया तो हम तुम्हारा विकास नहीं करेंगे ग्रामीणों ने एसडीम फतेहाबाद को शिकायत की पत्र भी दिया है मौके पर पहुंचे प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर चले आए लेकिन आज तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ ग्राम पंचायत कौलारा कलां के गांव बरकुकला के परिक्रमा मार्ग मार्ग में जल भराव होने के कारण लोगों के पैरों में जलन पड़ने लगती है। जिससे गांव बरकुला की परिक्रमा मार्ग पर जल भराव होने के कारण ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। गांव के लोगों सौदान सिंह मुकेश सिंह राकेश और भीमसेन पुरुषोत्तम आदि लोगों ने जल भरा वी से निजात पाने के लिए नाला बनाने की मांग की है।