Cybar Express

Newsportal

वसूली करने पहुंचे फाइनेंस कर्मचारियों ने चाकू से महिलाओं पर किया जानलेवा हमला

1 min read

वसूली करने पहुंचे फाइनेंस कर्मचारियों ने चाकू से महिलाओं पर किया जानलेवा हमला

थाना फतेहपुर सीकरी के गाँव भड़कौल के नगला बंजारा में निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किश्त के रुपये वसूली को लेकर महिलाओं पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की महिलाओं को दिए गए लोन की किस्त वसूलने के दौरान विवाद हो गया।

कहासुनी के दौरान कर्मचारियों ने दो ग्रामीणों को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने दो हमलावरों को पकड़ा। जबकि चार भाग निकले। पकड़े गए हमलावरों को थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पीड़िता के बेटे ने थाने में दर्ज कराई शिकायत।

गांव भड़कौल के ग्राम नगला बंजारा निवासी अंकित ने पुलिस को बताया कि, उनकी मां हीरो ने निजी फाइनेंस कंपनी से, 40 हजार रुपये का लोन लिया था। बुधवार को किस्त देनी थी। सुबह तकनीकी समस्या के चलते किस्त नहीं भरी जा सकी। वहीं शाम को ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। वहीं अंकित ने आरोप लगाया कि, इसके बाद भी फाइनेंस कंपनी के 6 लोग, देर रात करीब 10:00 बजे आए और उसकी मां से अभद्रता करने लगे, और पूरी रकम की मांग करने लगे। कहासुनी के दौरान शोर सुनकर चचेरे भाई सुरेंद्र और रईस बीच-बचाव के लिए आए। इतने में ही इन दोनों को फाइनेंस कर्मियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दो लोगों को घेरकर पकड़ लिया।

कार्रवाई की मांग करते हुए, ग्रामीण थाने में डटे रहे

अन्य लोग मौके से भाग गए। घायलों को इलाज के लिए एसएन में भर्ती कराया गया है। धर्मेंद्र सिंह सरपंच ने बताया कि, निजी फाइनेंस कंपनी वाले महिलाओं को समूह बनाकर रुपये देते हैं, और मोटी ब्याज लगाकर दबंगई के बल पर, ग्रामीणों से महीने में दो किस्तें वसूलते हैं। लेट पेमेंट होने पर बदसलूकी करते हैं। घटना के बाद कार्रवाई की मांग करते हुए, ग्रामीण थाने में डटे रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि, घटना की जांच की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *