ब्लॉक परिसर में मनरेगा कार्यालय की छत से टपक रहा पानी, डर के साहे में कार्य कर रहे रोजगार सेवक
1 min read
ब्लॉक परिसर में मनरेगा कार्यालय की छत से टपक रहा पानी, डर के साहे में कार्य कर रहे रोजगार सेवक
आगरा। शमशाबाद विकासखंड कार्यालय स्थित मनरेगा सेल के कार्यालय की छत से पानी टपक रहा है। कार्यालय में मौजूद रोजगार सेवक डर के साहे में बैठ कर कार्य कर रहे हैं। संबंधित अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं और किसी पड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं।
विगत 10 अगस्त 2024 को शमसाबाद विकासखंड कार्यालय स्थित मनरेगा सेल की मीटिंग हॉल का छत पर लगा हुआ प्लास्टर बारिश के कारण गिर गया था। और इसी छत पर आरो वॉटर की बड़ी मशीन भी लगी है। आरओ वाटर मशीन का वेस्टेज पानी छत से मीटिंग हॉल में टपकने लगा है। शुक्रवार को मनरेगा सेल कार्यालय में कार्य कर रहे रोजगार सेवक डर के साए में बैठकर काम कर रहे थे। रोजगार सेवकों का कहना था कि पिछले करीब 20 दिनों पहले छत से प्लास्टर गिर गया है लेकिन मरम्मत न होने की वजह से अब छत पर आप का वेस्टीज पानी भी इसी जगह से टपकने लगा है। छत और दीवारों में सीलन अधिक होने की वजह से कभी भी छत धराशाई हो सकती है। छत गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि विकासखंड कार्यालय के संबंधित अधिकारी मामले को नजर अंदाज कर रहे हैं। खंड विकास अधिकारी शमसाबाद जय किशन दोहरे ने बताया कि पूर्व में वर्षा अधिक होने की वजह से छत में शीलन हो गई थी जिसके चलते प्लास्टर गिर गया था। जल्द ही छत की मरम्मत करा दी जाएगी।