आगरा डौकी के ग्राम आम होंद में टेंपो चालक को मरणासन्न हालत में छोड़ गए लोग,
1 min read
आगरा डौकी के ग्राम आम होंद में टेंपो चालक को मरणासन्न हालत में छोड़ गए लोग,
तीन दिन बाद होश आने पर पत्नी ने दी थाना डौकी में लिखित तहरीर
आगरा फतेहाबाद 29 अगस्त। फिरोजाबाद निवासी एक युवक अपनी ससुराल नगला बेहड में आया। नगला बेहण से टंकी चोराहे पर पहुचा जहां से वह अपने टेंपो में सवारियां भरकर डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम आम होद पहुंचा झाबुआ लौट कर जब लोट कर आ रहा था जहां कुछ लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी तथा सड़क किनारे मरडासन्न हालत छोड़कर भाग गए । पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया 3 दिन बाद होश आने पर परिजनों को बताया आप बीती घटना बताई पत्नी द्वारा थाना डौकी में लिखित तहरीर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के चारबाग रामनगर थाना लाइन पार निवासी नीतू पत्नी मनोज कुमार ने थाना डौकी में लिखित तहरीर देते हुए बताया के 25 अगस्त को वह अपने मायके डौकी के नगला बेहड में अपने भाई की गोद भराई में शामिल होने के लिए अपने पति के साथ पहुंची थी। इस दौरान उसका पति जो की टेंपो चालक है। उसे टंकी चौराहे से आम होद की कुछ सवारियां मिल गई। जिन्हें छोड़ने के लिए वह आम होद पहुंच गया। इस दौरान सवारियों को छोड़ने के बाद जो वापस लौट रहा था तभी कुछ लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। मरडासन्न अवस्था में पड़े होने के बाद पुलिस द्वारा उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन दिन बाद उसे होश आया। घायल मनोज की पत्नी नीतू ने थाना डोकी में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।