Cybar Express

Newsportal

महिला सशक्तिकरण अभियान में सैकड़ों महिलाओं को किया जागरूक

1 min read

महिला सशक्तिकरण अभियान में सैकड़ों महिलाओं को किया जागरूक

आगरा । ताजनगरी आगरा में कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ व डीसीपी पूर्वी के दिशानिर्देशन में शमशाबाद सर्किल एसीपी गिरीश कुमार के नेतृत्व में थाना इरादतनगर क्षेत्र के अंतर्गत सैंया इरादतनगर रोड़ स्थित माँ शेरा बाली वाटिका मैरिज होम में प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान द्वारा महिला सशक्तिकरण, नारी स्वावलंबन जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों महिलाओं तथा बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में महिला सशक्तिकरण ओर नए कानून से जुड़े वीडियो प्रसारण कर विस्तार से बताते हुए जागरुक किया ।महिला पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक कोनिका सिंह ने महिलाओं को जागरुक करते हुए बताया कि महिलाएं भी पुरुषों से कम नही है। वे भी पुरुषों की तरह आत्मनिर्भर बनकर परिवार, समाज और देश की उन्नति में सहयोग कर सकती हैं। महिलाएं, छात्राएं नारी से संबंधित किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में महिलाओं से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1076, 1090, 182,101पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इन नम्बरों पर कॉल करने पर उनकी पहचान गुप्त रखते हुए तत्काल कार्यवाही की जाती है। एसीपी शमसाबाद सर्किल गिरीश कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा ओर नए कानून को लेकर कई वीडियो प्रसारित कर महिलाओं को उनके अधिकार और सुरक्षा से जुड़े कानून के बारे में जागरूक किया वही लागू हुए नए कांनून को लेकर बदलाव की गई नई धाराओं के बारे में जानकारी दी अपराध निरक्षक सर्वेश कुमार ने महिलाओ की समस्या ओर सुझाव के बारे में बातचीत कर जागरूक किया । प्रभारी निरीक्षक इरादतनगर भूपेंद्र बालियान के द्वारा महिलाओं को जागरुक करते हुए किसी भी समस्या को लेकर पुलिस के सीयूजी नम्बर ओर 112 पर सम्पर्क करने की बात कही।नारी सशक्तिकरण से संबंधित पम्पलेट वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाए, बालिकाए, स्कूली छात्राएं व कस्बा इंचार्ज हरस्वरूप व प्रशिक्षु उपनिरिक्षक व अन्य पुलिसकर्मियो के साथ कई ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *