गाड़ी से घर ले जाने के बहाने दो दिन महिला के साथ किया दुराचार, मुकद्दमा दर्ज
1 min read
गाड़ी से घर ले जाने के बहाने दो दिन महिला के साथ किया दुराचार, मुकद्दमा दर्ज
शमसाबाद। थाना पुलिस ने एक महिला को गाड़ी में ले जाकर और दो दिन गलत काम करने के मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना डौकी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने बताया कि वह अपनी 22 वर्षीय पत्नी के साथ शमसाबाद गांधी चौराहे पर खड़ा था। पत्नी के कहने पर पास की दुकान से चाऊमीन लेने चला गया। तभी गांधी चौराहे पर एक गाड़ी से राज्यपाल सिंह पुत्र मुकेश निवासी खुडिलापुरा राजाखेड़ा धौलपुर, जितेन्द्र सिंह व टीटू आए और मेरी पत्नी को घर छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठकर ले गए। रास्ते में पत्नी को कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने से नशीला पदार्थ दे दिया जिससे वह बेहोश अवस्था में हो गई। और पत्नी को जब होश आया वह फरीदा में एक कमरे में बंद थी। पत्नी के साथ तीनों लोगों ने दो दिन गलत काम किया जिसकी शिकायत थाना शमसाबाद में दर्ज करा दी है। थाना प्रभारी शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि महिला के साथ गलत काम होने का प्रार्थना पत्र मिला था मुकदमा दर्ज कर दिया गया है तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।