कटिया डाल कर जला रहे थे लाइट, दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
1 min read
कटिया डाल कर जला रहे थे लाइट, दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
शमसाबाद। थाना क्षेत्र के गांव बाकलपुर में ग्रामीण कटिया डालकर विद्युत लाइट जला रहे थे। गुरुवार को गांव में विद्युत विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही कर दी। विद्युत विभाग की छापामार कार्रवाई में दो लोग कटिया डालकर विद्युत लाइट जलाते हुए पाए गए। अधिशासी अभियंता शमसाबाद विनेश यादव ने बताया कि विकासखंड के गांव बाकलपुर में विद्युत चोरी की सूचना मिल रही थी। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार ग्राम बाकलपुर में विद्युत चोरी रोकने हेतु अभियान चलाया गया। गुरुवार को राजकुमार, ललित व देवी सिंह विद्युत टीम के साथ गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी में विजेंद्र गुप्ता पुत्र भगवती प्रसाद एवं फौरन सिंह पुत्र राम खिलाड़ी के परिसर में बिजली चोरी पाएगी। दोनों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।