डौकी में स्वास्थ्य विभाग का छापा तीन को नोटिस ,सील लगने के बावजूद भी चल रहा है क्लीनिक
1 min read
डौकी में स्वास्थ्य विभाग का छापा तीन को नोटिस ,सील लगने के बावजूद भी चल रहा है क्लीनिक
आगरा फतेहाबाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को डौकी क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। तीन डॉक्टरों को नोटिस दिया गया है। चिकित्सकीय कार्य बंद करने के आदेश है।
एसीएमओ डॉ. सुशील कुमार द्वारा बुधवार को थाना डौकी के गांव मुटनई, मंडी व कौलारा कलां में शिकायत पर छापामार कार्रवाई की गयी। तीनों डॉक्टर को नोटिस दिया गया है। मुटनई मे दबंग किस्म का क्लीनिक संचालक क्लीनिक बराबर खोल रहा है
जांच होने तक चिकित्सकीय कार्य बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बताते चलें गांव मुटनई
मे दबंग किस्म का क्लीनिक संचालक बराबर क्लिनिक खोला जा रहा है एसीएमओ डा. सुशील कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई थी। उसके आधार पर तीनों गांवों में तीनों चिकित्सकों को नोटिस दिया गया है। मरीज देखने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी से कागजात मांगे गए हैं। कागज ना दिखाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।