आवारा सांड ने किसान को पटक पटक कर घायल कर दिया घायल को हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही तोडा दम
1 min read
आवारा सांड ने किसान को पटक पटक कर घायल कर दिया घायल को हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही तोडा दम
अगस्त 13 आगरा जनपद के थाना डौकी क्षेत्र के गांव बांस महापत (कुडौल) 70 वर्षीय किसान की आवारा सांड ने जान ले ली जिससे किसान के घर में कोहरा मच गया विकासखंड बरौली अहीर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंडोल के गांव बांस महापत किसान घूरेलाल पुत्र चरण सिंह अपने घर से पशुओं के बाडे की तरफ जा रहे थे। तभी हिंसक सांड ने अचानक हमला कर दिया जिससे किसान घूरेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए तभी गांव एवं परिजनों द्वारा घूरेलाल को अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में घूरेलाल ने दम तोड़ दिया तो किसान के घर में कोहरा मच गया सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह लवानिया एवं रणजीत सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर गहरी चिंता व्यक्ति की और किसान के परिवार को सरकार से उचित मुहावजा दिलाने की मांग की है। इस हिंसक सांड ने पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है गुड्डी पत्नी नारायण सिंह राधा देवी पत्नी बनवारी लाल धनवान सिंह पुत्र घूरेलाल ओमवती पत्नी कमल सिंह सरिता देवी पत्नी पुरुषोत्तम राजपाल पुत्र नवाब सिंह गंगा देवी पत्नी दीपचंद इन लोगों पर भी हिंसक सांड कई लोगों पर पहले भी हमला कर चुका है भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीवर सिंह लवानियां आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को देखते हुए सरकार को तत्काल कदम उठाने की मांग की हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह आगरा भेज दिया