हरियाली तीज एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर महिलाओं ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
1 min read
हरियाली तीज एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर महिलाओं ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा में रविवार को विनीत रेस्टोरेंट एवं क्लब,रोहता ग्वालियर रोड़ आगरा पर हरियाली तीज एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर पंखुड़ी ग्रुप द्वारा महिलाओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया,कार्यक्रम सयोजक रीनू वर्मा एवं कार्यक्रम में शिक्षिकायें संध्या,रूबी,रजनी,अनामिक, सुब्रीना,क्षमा,अंजली,वितोश,प्रेमलता,अनुराधा,पुष्पा,साधना,रेखा,आकांक्षा,ललिता कुमुम प्रतिमा,सुनित्रा,निशु,नेहा, बबिता,अनुराधा,रेनू एवं डॉ. आशा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं, जिसमें अनामिका शर्मा एवं रेखा वर्मा ने काव्य पाठ किया, कल्पना, अर्चना, वंदना द्वारा सांस्कृत कार्यक्रम किये गये, अंत में सभी को भेंट स्वरुप पौधे प्रदान किए गये।