बारिश के लिए तप पर बैठी थी बालिका ,उसी दिन से हुई झमाझम बारिश, भंडारा आज
1 min read
बारिश के लिए तप पर बैठी थी बालिका ,उसी दिन से हुई झमाझम बारिश, भंडारा आज
कागारौल/आगरा । फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाली में विगत कई दिन पहले कक्षा पांच में पढ़ने वाली 9 वर्षीय बालिका यशिका बारिश के लिए तप पर बैठ गई । उसी दिन से क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई , विगत कई दिन से तप वाले स्थान पर कीर्तन चल रहा है। रविवार आज ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया है । बालिका के पिता राघवेंद्र राना ने बताया कि परिजनों को बिना बताए ही बालिका तप पर बैठ गई , सभी ग्रामीण मिलकर इंद्रदेव के प्रसन्न होने पर भंडारे का आयोजन कर रहे हैं।