युवक को मारपीट कर ट्रैक्टर लूट का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
1 min read
युवक को मारपीट कर ट्रैक्टर लूट का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से घटना में संलिप्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद
साइबर एक्सप्रेस // मण्डल प्रभारी आगरा
आगरा। थाना क्षेत्र डौकी के गांव बाजिदपुर पर तीन लोगौने एक घटना को अंजाम दे दिया। ट्रैक्टर में डीजल डलाकर खड़े ट्रैक्टर को युवक के साथमारपीट करसूरज पुत्र रामनाथ , गोविंद पुत्र रामवीर निवासी बरीपुरा, संत कुमार पुत्र रामवीर ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कन्हैयालाल निवासी नगला देव हंस के साथ हुई घटना को कन्हैया लाल की तहरीर परलूट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। और ट्रैक्टर को लावारिस हालत में वरीपुरा से फतेहाबाद पुलिस ने बरामद किया।
गतरात्री डौकी फतेहाबादरोड स्थित वाजिदपुर अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान संत कुमार पुत्र रामवीर निवासी बरीपुरा को अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। । दिनांक 16 जून सन 2024 रात्रि करीब 12,15 बजे उसके साथ में तीन लोगो ने मारपीट कर दी । तीन लोगो ने मारपीट कर लूट घटनाघटना को अंजाम दिया। उक्त घटना की जानकारी कन्हैयालाल द्वारा डौकी पुलिस को दे दी। प्रभारी निरीक्षक डौकी जगत नारायण सिंह ने बताया कि दो माह के करीब रात्रि एक लूट की की घटना हुई थी जिसमें कन्हैयालाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसका खुलासा आज थाना पुलिस ने किया है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो मै से एक आरोपी संत कुमार पुत्र रामवीर निवासी बरीपुरा अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त घटना दो अभियुक्त अभी वांछित चल रहे हैं है। पुलिस आरोपी को जेल भेज दिया है।