दहेज हत्या आरोपीयों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
1 min read
दहेज हत्या आरोपीयों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
आगरा। थाना कोतवाली डौकी पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के आरोपीयों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है।
दिनांक18/5/2024 को वादी देवेंद्र सिंह द्वारा तहरीर दी गई कि उसने अपनी बहन की शादी 7/5/ 2020 में सनि पुत्र राजवीर के साथ संपन्न हुई थी शादी के बाद से ही ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा दहेज न मिलने पर मारपीट कर मेरी बहन की हत्या कर दी। उक्त प्रकरण में तहरीर के आधार पर थाना डौकी पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आज दिनांक 8/8/2024 को हत्या रोपी आरोपित शनि पुत्र राजवीर, राजवीर पुत्र जगत राम, नर्मदा पत्नी राजवीर को उनके मकान पर से दविश देकर गिरफ्तार कर लिया ।