माँ केला देवी के दर्शन के लिए विकलांग ट्राईसाईकिल से नाबालिक भतीजों के साथ निकला
1 min read
माँ केला देवी के दर्शन के लिए विकलांग ट्राईसाईकिल से नाबालिक भतीजों के साथ निकला
शमसाबाद। राजस्थान के करौली स्थित मां केला देवी के दर्शन के लिए दुर-दराज से हजारों भक्त पैदल यात्रा कर पहुंचते हैं। अपनी मनोकामना पूरी करने और माता के दर्शन की अभिलाष लेकर फतेहाबाद का एक विकलांग युवक अपने दो नाबालिक भतीजों के साथ ट्राई साइकिल से माता रानी के दर्शन करने के लिए निकला है।
सोमवार दोपहर को शमसाबाद ब्लाक क्षेत्र के गढ़ी रामपाल के पास कड़ी धूप में एक ट्राई साइकिल से विकलांग युवक दो नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ माता के दर्शन की अभिलाषा लेकर चल रहा था। विकलांग मुकेश पुत्र गीतम निवासी रामगढ़ थाना फतेहाबाद ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अपनी ट्राई साइकिल से राजस्थान की करौली स्थित मां केला देवी के दर्शन करने जाता है। इस बार अपने दो भतीजे दीपक उम्र 9 वर्ष व सोनू उम्र 7 वर्ष को लेकर निकला है।