खेत जोतने गए रिटायर फौजी के साथ दबंगों ने की मारपीट, दिया शिकायती की प्रार्थना पत्र
1 min read
खेत जोतने गए रिटायर फौजी के साथ दबंगों ने की मारपीट, दिया शिकायती की प्रार्थना पत्र
आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत रिटायरमेंट फौजी रघुवीर पुत्र हरिप्रसाद निवासी डिफेंस कॉलोनी आगरा अपनी जमीन को जोतने के लिए 2 दिन पूर्वअपनी पत्नी के साथ गया हुआ था। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामपाल मैं उक्त जमीन का बैनामा कराया था। दबंगों द्वारा एक बार अपनी दबंगई के बल पर रघुवर की खड़ी फसल को जोतदिया था। गांव के ही निवासी माता प्रसाद पुत्र फतेह सिंह द्वारा फोन पर रघुवीर सिंह को धमकी देकर गांव में बुलाने को कहा। जब रघुवीर सिंह अपनी जमीन को जोतने के लिए खेत पर गया तो गांव के दबंग लोग इकट्ठे होकर तकरीबन 20 या 25 लोग मारने के लिए भाजे रघुवीर सिंह के साथ व उनकी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी उक्त घटना की सूचना रघुवीर सिंह ने डायल 112 दी। पुलिस की गाड़ी को देखकर दबंग लोग मौके से फरार हो गए। बात यहीं पर नहीं रुकी। अपने साथ हुई घटना को लेकर रघुवीर सिंह जब थाने में प्रार्थना पत्र देने पहुंचा तो दबंगों द्वारा फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी