बैंक में पैसा जमा करने आए किसान हुआ ठगी का शिकार
1 min read
बैंक में पैसा जमा करने आए किसान हुआ ठगी का शिकार
आगरा। थाना क्षेत्र डौकी केनरा बैंक में पैसा जमा करने के लिए आए युवक के साथ ठगी का मामला संज्ञान में आया है थाना क्षेत्र के किसान इंद्रपाल पुत्र गंगाराम निवासी नगला बिहड केनरा बैंक में अपना पैसा130000 रुपए जमा करने के लिए केनरा बैंक डौकी आया हुआ था। तभी बैंक से बाहर दो अज्ञात व्यक्ति उसे मिले उन्होंने इंद्रपाल को अपनी बातों में उलझा कर कस्बा कुंडोल मैं छोड़ने की बात कही। इंद्रपाल ठगो की बात में आ गया। क्योंकि इंद्रपाल को ठगो द्वारा 500 रुपए देकर ले गए। लालच आ करअपनी मोटरसाइकिल से बिठाकर कुंडोल के लिए ले गया। रास्ते में धमौटा मंदिर के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इंद्रपाल से उसकी जेब में रखें तकरीबन 130000 रुपए छीन लिए और धमोटा मंदिर पर इंद्रपाल को छोड़कर मौके से फरार हो गए उक्त प्रकरण में इंद्रपाल द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक थाना डौकी को अपने साथ हुई घटना को लेकर प्रार्थना पत्रदिया है पुलिस ने सीटीवी फोटोज निकलवा कर उक्त प्रकरण की जांच कर रही है बही इंद्रपाल द्वारा थाना डौकी परिसर में अपने साथ हुई घटना को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। उक्त प्रकरण की जानकारी में प्रभारी निरीक्षक थाना डौकी जगत नारायण सिंह ने बताया है कि ने बताया है कि इंद्रपाल अपने भतीजे को बिठाकर पैसे की लालच में आकर दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ पैसे के लोभ को लेकर अपनी मोटरसाइकिल पर चार लोगबिठाकर ले गया क्योंकि ठगौ द्वारा इंद्रपाल को 500 रुपए का पेट्रोल का लालच दिया गया था लालच में आकर इंद्रपाल अपने भतीजे व दोनों साथ लेकर कुंडोल छोड़ने के लिए गया पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। सी सी टीवी फोटोज निकलवा कर मामूली की जांच की जा रही है।