शमसाबाद में एसएससी की तैयारी कर रही छात्रा से मनचलों ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
1 min read
शमसाबाद में एसएससी की तैयारी कर रही छात्रा से मनचलों ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
आगरा शमसाबाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा कोचिंग से एसएससी की तैयारी कर घर लौट रही थी रास्ते में छात्रा से मनचलो ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने मनचलों की हरकतों की शिकायत परिजनों से की सूचना पर पहुंचे परिजनों के साथ भी मनचलों ने मारपीट कर दी। छात्रा के पिता ने मनचलों के खिलाफ थाना शमसाबाद में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगातार जागरूक अभियान चला रही है। पुलिस स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व गलियों में पहुंचकर महिलाओं तथा छात्राओं को आत्मरक्षा व मनचलों को सबक सिखाने के लिए तैयार कर रही है। रविवार शाम को एक छात्रा शमसाबाद से कोचिंग कर घर वापस लौट रही थी रास्ते में दो मनचलों ने छात्रा का रास्ता रोक लिया और भद्दी-भद्दी कमेंट करने लगे। छात्रा ने विरोध किया तो हांथ पकड़कर खींचने व छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा रोई चिल्लाई तो घटना स्थल पर राहगीर एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों के साथ भी मनचलो ने मारपीट कर दी। छात्रा ने दो नामजद व दो अज्ञात मनचलो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर नीरज व सनी पुत्रगण सतीश निवासी हिरनेर व दो अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।