श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों ने गंगाजल से भोले का किया जलाभिषेक
1 min read
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों ने गंगाजल से भोले का किया जलाभिषेक
आगरा शमसाबाद। ब्लाक क्षेत्र स्थित सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का आवागमन शुरू हो गया था। दर्जनों कावड़ियों ने गंगाजल से महादेव का जलाभिषेक किया। ग्रामीणों ने पवित्र माह के दूसरे सोमवार को शिव भजनों से भक्तिमय कर दिया।
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक शिवालयों पर कावड़ियों ने गंगाजल से भोले को जलाभिषेक किया। कावड़ियां सोरों घाट से कावड़ से पवित्र गंगाजल लेकर आते हैं और उसी गंगाजल को अपने परिवारजनों के साथ शिव लिंग पर चढ़ाते हैं। ब्लॉक क्षेत्र के प्राचीन बनखड़ी महादेव मंदिर पर तीन दर्जन से अधिक कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया तो वहीं सिकतरा शिव मंदिर पर दो दर्जन से अधिक कावड़ चढ़ाई गई। सिकतरा निवासी रानी पत्नी रिंकू सिंह ने बताया कि पवित्र श्रावण मास में महादेव को प्रसन्न करने, मन्नत मांगने तथा मनोकामना पूरी होने पर वह अपने पति के साथ सोरों घाट से कावड़ लेकर आई और परिवारजनों के साथ शिवालय पर गंगाजल चढ़ाया।