नाबालिक को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले को किया गिरफ्तार
1 min read
नाबालिक को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले को किया गिरफ्तार
आगरा शमसाबाद। थाना क्षेत्र से चार दिन पहले एक युवक अपने दोस्तों की मदद से नाबालिक को भगा ले गया था। नाबालिक के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके दो दोस्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि सोमवार को थाना पुलिस ने मनोज जादौन पुत्र कल्याण सिंह निवासी कुतुकपुर रोहई थाना शमसाबाद को गढ़ी बाईपास तिराहे से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी युवक पर एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर नगदी व गहने साथ ले जाने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज है। आरोपी युवक के दोस्त अमन व मनीष पुत्रगण हरेंद्र निवासी बांगुरी थाना शमसाबाद को पकडने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।