Cybar Express

Newsportal

पति की दूसरी शादी होने पर महिला ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

1 min read

पति की दूसरी शादी होने पर महिला ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

शमसाबाद। थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक महिला ने ससुराल में पहुंच कर जमकर हंगामा कर दिया। महिला का आरोप था कि मुझे बिना तलाक दिए ही उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। गांव में महिला का रौद्र रूप देखकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के सामने ही महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल महिला को समझा-भुजा कर शांत कराया और आरोपी पति को थाने ले आए। थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही में चालान कर दिया।
थाना डौकी के गांव सीता राम की मडैया की रहने वाली रौशनी की शादी 19/11/2021 को शमसाबाद थाना क्षेत्र के बांस महुआ निवासी वेदप्रकाश पुत्र प्रेम सिंह से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। महिला को एक बेटा भी हो गया। कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के रिश्ते में खटास पैदा हो गई और पति महिला को अपने मायके छोड़ आया था। उसी समय पीड़िता के 2 साल के बेटे के साथ घर में रहने या दहेज वापस करने की मांग को लेकर कोर्ट चली गई। कोर्ट का फैसला आने से पहले ही सोमवार को पति दूसरी शादी कर नई बहू को अपने घर ले आया। महिला को जानकारी हुई कि पति दूसरी शादी कर लाया है तो महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई और ससुराल में पहुंचकर पति से दहेज वापस करने या बेटे के साथ रहने की मांग करने लगी।

सोमवार से ससुराल के गेट पर न्याय के लिए पड़ी रही पीड़िता- पीड़िता रश्मि ने बताया कि पति दूसरी शादी करने के लिए गांव से बारात लेकर गया है जानकारी होते ही अपनी ससुराल बांस महुआ गांव में सोमवार शाम को ही अपने 2 वर्षीय बेटे के साथ पहुंच गई तथा ग्रामीण व परिजनों से न्याय की गुहार लगाती रही और पूरे मामले की जानकारी इलाका पुलिस को दे दी। पुलिस की लचीली कार्यवाही के चलते महिला को उचित न्याय नहीं मिला तो मंगलवार सुबह महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का कदम उठा दिया। पुलिस व ग्रामीणों की सतर्कता के चलते महिला से माचिस छीन ली नहीं तो क्षेत्र में बड़ी घटना हो सकती थी।

मामला कोर्ट में फिर भी युवक ने कर ली दूसरी शादी – बांस महुआ निवासी वेद प्रकाश पुत्र प्रेम सिंह ने बताया कि पिछले सात आठ वर्ष से वह बेंगलोर में लोहे की एक छोटी सी कंपनी में वेल्डिंग का काम करता है। पहली शादी 2021 में थाना डॉकी क्षेत्र की रहने वाली रश्मि के साथ हुई थी। दोनों में आपसी मनमुटाव के चलते मामला कोर्ट में पहुंच गया। हाल ही में थाना सैया क्षेत्र के एक सम्मेलन से दूसरी शादी ककुआ बाद निवासी आरती नामक महिला से सोमवार को कर ली। शादी का विरोध करने के लिए पहले पत्नी ने घर पर आकर हंगामा कर दिया जिसकी शिकायत पर पुलिस पहुंच गई।

4 साल पहले हुई शादी मामला पहुंचा कोर्ट,

2 साल के बच्चे के साथ महिला को मायके में छोड़ा,

पति ने प्रेम प्रसंग में रचाई दूसरी शादी,

पत्नी का ससुराल में हाई वोल्टेज ड्रामा,

इंसाफ नहीं मिला तो करेगी आत्मदाह-पीड़िता,

थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव बांस महुआ का मामला।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *