Cybar Express

Newsportal

नीलम इंजीनियरिंग कॉलेज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन , रोजगार मेला 12 व 13 जुलाई को

1 min read

नीलम इंजीनियरिंग कॉलेज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन , रोजगार मेला 12 व 13 जुलाई को

कागारौल/फतेहपुर सीकरी। कोंरई टोल प्लाजा समीप नीलम इंजीनियरिंग कॉलेज में नीलम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कौशांबी फाउंडेशन इंडिया तथा क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय आगरा के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 12 व 13 जुलाई को किया जा रहा है । इस जॉब फेयर में 30 से अधिक प्रमुख कंपनियों के आगरा चेंज प्राइवेट लिमिटेड , अक्सवेडम ,आगरा शिवालिक इंजीनियरिंग, रायपुर, जय भारत मारुति और कृष्णा मारुति शामिल है । इसके अतिरिक्त केस कोप और पिनेकल कंपनी द्वारा भी अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा। रोजगार मेले में उपलब्ध पदों में प्रोडक्शन मेंटेनेंस ,सुपरवाइजर ,ऑपरेशंस , कंप्यूटर ऑपरेटर , डेटा एनालिस्ट सीएडी डिजाइनर, इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेशलिस्ट ,सीएनसी ऑपरेटर और क्वालिटी इंस्पेक्टर शामिल है अन्य भूमिकाओं में सुपरवाइजर ऑपरेशंस ,मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ,अकाउंट , एच आर सेल्स ,कंप्यूटर ऑपरेटर डेटा एनालिस्ट, लैब तकनीशियन और फॉर्मूलेशन एक्सपर्ट शामिल है ।डिप्लोमा ,आईटीआई, कौशल योग्यता वाले उम्मीदवार फितर टर्नर ,इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट ,टेक्नीशियन बैंक ऑफिस, मोटर मैकेनिक, व्हीकल इंस्ट्रूमेंट ,मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक ,टेक्नीशियन मैकेनिक्स ,टेक्नीशियन मेंटेनेंस ,मैकेनिक सीएनसी ऑपरेटर और क्वालिटी इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं । यह जो मिला सभी नौकरी चाहने वालों के लिए खुला है जिसमें पंजीकरण शुक्ला शुल्क केवल 49 रुपए है ।हालांकि रोजगार कार्यालय में पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए प्रवेश निशुल्क है उपस्थित लोगों को सत्यापन के लिए अपने मूल दस्तावेजों के साथ एक सेट कॉपी अपने साथ लाने की आवश्यकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *