यूटा के आह्वान पर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक काली पट्टी बांध स्कूल स्कूल में प्रदर्शन अब जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देगा संगठन
1 min read
यूटा के आह्वान पर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक काली पट्टी बांध स्कूल स्कूल में प्रदर्शन अब जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देगा संगठन
कागारौल/आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला अध्यक्ष केशव दीक्षित एवं जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में आज चौथे दिन बताया कि आगरा जनपद के प्रत्येक शिक्षक काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे हैं। यह कार्यक्रम अग्रिम 14 जुलाई तक अनवरत चलता रहेगा उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।आज चौथे दिन जूनियर हाई स्कूल कागारौल-2 (कंपोजिट) विकासखंड खेरागढ़ के समस्त स्टाफ द्वारा काली पट्टी बांधकर डिजिटल अटेंडेंस के आदेश को अव्यावहारिक बताते हुए विरोध प्रदर्शित किया। यूटा खेरागढ़ के अध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा बताया गया कि यूटा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राठौर जी के निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक,शिक्षिकाओं और कर्मचारियों द्वारा डिजिटल अटेंडेंस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में गतदिवस सैकड़ों शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से दिया था। डिजिटल अटेंडेंस का यह आदेश पूरी तरह अव्यवहारिक,भेदभावपूर्ण और मानसिक उत्पीड़न करने वाला है। इससे विद्यालयों का माहौल सकारात्मक बनने के बजाय भयपूर्ण अधिक बनेगा। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए बेसिक शिक्षा में हो रहे इस प्रकार के व्यावहारिक प्रयोग पर रोक लगाई जानी चाहिए। शिक्षिकों को पहले अंतः जनपदीय स्थानांतरण के साथ साथ हाफ सीएल, ईएल की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिये।