Cybar Express

Newsportal

जब तक समान कार्य समान बेतन नहीं तब तक ऑनलाइन उपस्थित स्वीकार नहीं,ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर गतिरोध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा

1 min read

जब तक समान कार्य समान बेतन नहीं तब तक ऑनलाइन उपस्थित स्वीकार नहीं,ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर गतिरोध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा

कागारौल/आगरा। आज चौथे दिन भी सभी शिक्षामित्र विद्यालय में काली पट्टी बाँधकर उपस्थित हुए । जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा है जब शिक्षामित्र काम समान करते हैं तो बेतन भी समान होना चाहिए जब तक सरकार हमारी माँगों को पूरा नहीं करती है शिक्षण कार्य करते हुए शांति पूर्ण तरीका से प्रतीकात्मक बिरोध जारी रहेगा । पिछले 7 साल से शिक्षामित्रों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गयी है जबकि महँगाई कई गुना बड़ी है । सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के बाद अपने भविष्य की चिंता में हजारों शिक्षामित्र आर्थिक तंगी,मानसिक अवसाद,ह्रदयघात तथा आत्महत्या कर असमय ही अपने प्राण गवा चुके हैं यह शिलशिला अनवरत जारी है । शीघ्र ही बैठक कर आगामी रणनीति का खुलासा किया जाएगा ।
प्रतीकात्मक बिरोध प्रदर्शन में जिला संरक्षक शिशुपाल सिंह चाहर,रामनिवास, श्रीकिशन शर्मा, भरत सिंह,दिनेश चाहर,मुकेश भदौरिया, हरिशंकर शर्मा, टीकेन्द्र भदौरिया,मांगें लाल,थानसिंह,दारा सिंह, यशपाल सिंह कुशवाह, अशोक मौर्या, भीमसेन सिसौदिया, राजन सिंह,सुरेश चंद,शकुंतला चाहर ,नीलेश गोले, बिमलेश, ऊषा, बीना चाहर, अनुपम कटारा, शिववाला, राजकुमारी, मिथिलेश शर्मा,शारदा,परवीन मुख्यरूप से सम्मिलित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *