Cybar Express

Newsportal

किसान नेताओं की 7 वें दिन भूख हड़ताल जारी रही,अनशनकारीयों के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही,13 जुलाई को कमिश्नरी में पेट के बल लेटकर करेंगे प्रदर्शन

1 min read

किसान नेताओं की 7 वें दिन भूख हड़ताल जारी रही,अनशनकारीयों के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही,13 जुलाई को कमिश्नरी में पेट के बल लेटकर करेंगे प्रदर्शन

कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा में सहकारिता विभाग के उच्चाधिकारी भ्रष्ट व फर्जी आवास समितियों के पदाधिकारियों व लिप्त विभाग के अधिकारियों के बचाव में लगे हुए हैं,जांच के नाम घुमाया जाता है जांच के वाद पुन जांच का खेल किया जाता है साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना भी की जा रही है , किसान नेता फर्जी समिति पदाधिकारीयों व विभाग के लिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही पर अडे हुए हैं,5 जुलाई से मंडलायुक्त कार्यालय पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर, किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह, दाताराम तोमर, मुरारी लाल वर्मा ने भूख हड़ताल शुरू की थी, स्वास्थ्य खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है। एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह ने आंदोलन कर रहे किसानों को आश्वस्त किया कि कल तक सभी मांगों को पूर्ण करा दिया जायेगा लेकिन किसानों ने कहा कि आश्वासन नहीं पहले समाधान चाहिए
उधर शहीद स्मारक संजय प्लेस पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा, धरने में मुख्य रूप से दाताराम लोधी,प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र सिंह, नागेंद्र फौजी, पुष्पेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सर्वेंदृ भदौरिया,कुलदीप रावत, रविंद्र सिंह,ओमप्रकाश, विनोद फौजदार, लाखन सिंह, विसम्बर सिंह,लक्ष्मी नारायण बघेल आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *