घंटे भर की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल नगर निगम के दावे हुए फेल
1 min read
घंटे भर की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल नगर निगम के दावे हुए फेल
घंटे भर की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल ।
पोस् कॉलोनी की सड़क और घर बने स्विमिंग पूल ।
खबरों के माध्यम से नगर निगम के उच्च अधिकारियों को नालों की सफाई न होने के कारण हो रहे जलभराव की पहुंच रही थी जानकारी ।
नगर निगम के दावे हुए फेल ।
पूर्व मेयर नवीन जैन ने भीनगर निगम के दावे हुए फेल । नालों की सफाई का उठाया था बीड़ा वर्तमान मेयर भी नहीं निकाल पाई शहर की पोस् कॉलोनीयो में जल भराव की समस्या से निजात का कोई रास्ता ।
कुछ दिन पूर्व नगर निगम द्वारा नालों की सफाई का चलाया गया था अभियान ।
नालो की सफाई के दावे हुए हवा हवाई ।
पोस् कॉलोनी साकेत कॉलोनी गोविंद नगर व उसके आसपास के क्षेत्र के घरों में घुसा बारिश का पानी ।
नालों की सफाई न होने की वजह से ओवरफ्लो हो जाते हैं नाले जिस कारण घरों में घुस जाता है पानी ।
इसी पोस् कॉलोनी के नजदीक कुछ ही दूरी पर रहते हैं बड़े-बड़े दिग्गज नेता ।
बड़ा सवाल इतने सालों से हो रही बारिश से पोस् कॉलोनी के घरों में भर रहे बारिश के पानी की समस्या से क्षेत्रीय जनता को आखिरकार कब मिलेगा निजात ।
नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों की वजह से आगरा वासियों को जल भराव की समस्या का करना पड़ता है सामना ।
आगरा जयपुर वाली बसें भी गुजरती है इसी मुख्य मार्ग से अदर स्टेट के लोगों में जलभराब की स्थिति को देख क्या रह जाती होगी आगरा की छवि ।