आयुष्मान भव मेले में 79 मरीजों की हुई जांच
1 min read
आयुष्मान भव मेले में 79 मरीजों की हुई जांच
शमसाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयुष्मान भव मेले का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित आयुष्मान भव मेले का मरीजों ने लाभ उठाया तथा मरीजों को निशुल्क दवा वितरण की गई। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर उपेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को आयोजित आयुष्मान भव मेले में 79 मरीज पहुंचे सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवा वितरण की गई। मेले में अधिकांश मरीज बुखार, श्वास रोगी, त्वचा रोगी, शुगर रोगी (मधुमेह), उच्च रक्तचाप एवं कुत्ते काटने के मरीज पहुंचे। आयुष्मान भव मेले में डॉ एस पी सिंह, एम ए कुरैशी फार्मासिस्ट, अशोक वर्मा, अशरफ (सीएचओ) वार्ड बॉय रमेश व अनिल आदि उपस्थित रहे।