इलेक्ट्रिक बस में केंटर ने मारी टक्कर
1 min read
इलेक्ट्रिक बस में केंटर ने मारी टक्कर
शमसाबाद। रविवार को शमसाबाद से आगरा की तरफ जा रही इलेक्ट्रिक बस में सामने से तेज रफ्तार आ रही कैंटर ने टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर से इलेक्ट्रिक बस पलटने से बाल बाल बच गई। UP 80 FT 7348 इलेक्ट्रिक बस ड्राइवर देर शाम को शमशाबाद से सवारियां लेकर आगरा की तरफ जा रही थी तभी बड़ागांव स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर सामने से आ रही कैंटर संख्या RJ 11 GB 8781 ने टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर से बस डिवाइडर में जा खुशी और पलटने से बच गई। बस में सवार सवारियों में चीक-पुकार मच गई। हालांकि बस चालक ने कैंटर को राजाखेड़ा रोड पर रोक लिया और घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दे दी। थानाध्यक्ष शमसाबाद विरेश पाल गिरी ने बताया कि आगरा रोड ओवर ब्रिज पर कैंटर और इलेक्ट्रिक बस में सड़क हादसा हुआ था। थाने पर दौनों वाहन चालकों में सुलेनामा हो गया है।