तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत
1 min read
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत
फतेहपुर सीकरी । थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे आगरा जयपुर मार्ग मोड बाईपास कट पर सब्जी मंडी से फल व सब्जी लेकर लौट रहा बाइक सवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही ट्रक के पहियों में फंसकर ग्रामीण की मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेढ़ घंटे की कड़ी मस्कत के बाद क्रेन के सहयोग से ट्रक के पहियों में फंसे ग्रामीण के शब को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रातः 7 बजे करीब जयपुर की ओर से ट्रक संख्या RJ 36 GA 4878 आगरा की तरफ आ रहा था तभी मोड बाईपास स्थित सब्जी मंडी से फल व सब्जी लेकर राजस्थान भरतपुर जनपद थाना रुदावल के गांव लखनपुर निवासी चरण सिंह लोधी पुत्र मूली लोधी मोटरसाईकिल संखया RJ O5 TS9543 से फतेहपुर सीकरी अपने गांव की तरफ लौट रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर पर चढ़ गया वही बाइक सवार ग्रामीण ट्रक के पहियों में फंस जाने से घटनास्थल पर ही मजदूर ग्रामीण की मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया ,चौमा पुलिस चौकी इंचार्ज अक्षय राणा, एस एस आई अनिल कुमार ,कस्बा इंचार्ज दिनेश कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन व ग्रामीणों की सहायता से वामुश्किल ट्रक के पहियों में फंसे ग्रामीण के शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । मोड बाईपास कट पर आए दिन होते हैं हादसे फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोड बाईपास कट अब दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र बन गया है इस कट पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। विगत एक साल के अंदर आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं इसी कटपर हुए हैं मोड बाईपास पर सब्जी मंडी से सब्जी ऑफर लेकर आने वाले ग्रामीण भी रॉन्ग साइड से इधर होकर ही निकलते हैं साथ ही इसी कट के समीप आगरा की ओर जाने वाली डग्गेमार वाहन इसी कट से सवारियां भरते हैं । इसी के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती है।