दुष्कर्म का आरोपी अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार.
1 min read
दुष्कर्म का आरोपी अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार.
फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र सीकरी के अंतर्गत 2 मई को बहन के साथ दुष्कर्म के आरोपी को सीकरी पुलिस ने मुखवर की सूचना पर मंडी गुड नहर के पास से अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना क्षेत्र सीकरी निवासी एक गांव के दुष्कर्म के आरोपी राजेश पुत्र धनपाल को धारा 376 504 व 3\ 25 आयुध अधिनियम दुष्कर्म जान से मारने की धमकी में एक तमंचा एक जिंदा कारतूस 315 बोर सहित जेल भेजा है पुलिस टीम में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र दहिया प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर सिकरी निरीक्षक प्रदीप कुमार उपनिरीक्षक सचिन कुमार उप निरीक्षक अच्छय राणा कां रोहित कुमार कां सागर चौधरी