शिक्षिका योगेश को पर्यावरण मित्र पुरस्कार से किया सम्मानित
1 min read
शिक्षिका योगेश को पर्यावरण मित्र पुरस्कार से किया सम्मानित
फतेहपुर सीकरी। मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में 23 से 25 मई 2024 तक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरौली ब्लाक फतेहपुर सीकरी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती योगेश को पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय संस्थान के प्रोफेसर अमिताभ पांडे और विप्रो की उपनिदेशक सुरेखा श्रीवास्तव, राज्य समन्वयक जितेंद्र पटेल द्वारा श्रीमती योगेश को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । शिक्षिका ने बताया कि स्कूल के पांच छात्रों ने डॉ मनोज वार्ष्णेय एवं एआरपी कुसुम वर्मा के निर्देशन में जैव विविधता एवं सस्टेनेबिलिटी से सम्बन्धित प्रोजेक्ट तैयार किया इसके लिए राज्य स्तर से उन्हें पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था । पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित करने पर उनके साथी शिक्षकों ने स्वागत किया।