ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल की 37 वीं पुण्यतिथि बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
1 min read
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल की 37 वीं पुण्यतिथि बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
फतेहाबाद। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल की 37 वीं पुण्यतिथि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष दिलीप गुप्ता के संचालन व अध्यक्षता में तहसील कार्यालय पर मनाई गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने कहा कि स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन पत्रकारों की समस्यायों के समाधान करने हेतु किया था जो आज विशाल वट वृक्ष के रुप मे पूरे प्रदेश में कार्यरत है। आज उनका नाम ग्रामीण पत्रकारिता जगत में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। हम सब की जिम्मेदारी है की हमे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी के आदर्शों तथा उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर संकल्प लिया जाए कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मिशन को आगे बढ़ाते रहेंगे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारो का मजबूत संगठन है। संगठन से जुड़े पत्रकार साथी निर्भीक होकर अपना कार्य करें किसी भी समस्या के लिए संगठन हमेशा आपके साथ है। स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी पत्रकारिता के जगत में एक अनुकरणीय व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। हम सबको जिला अध्यक्ष श्याम सुन्दर पारासर के नेतृत्व में एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाना है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना लाल शर्मा, राकेश जैन,तहसील अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, राजीव यादव, मनीष शर्मा, श्यामवीर सिकरवार,मनोज शर्मा, प्रदीप वर्मा, शिवराम वर्मा, अभिषेक वर्मा, श्याम शर्मा,अमन शर्मा ,वीरेंद्र कुशवाहा,रवीशंकर शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहै।