युवा साड़ी व्यापारियों ने भीषण गर्मी में लगाई शीतल मीठे शरबत की प्याऊ
1 min read
युवा साड़ी व्यापारियों ने भीषण गर्मी में लगाई शीतल मीठे शरबत की प्याऊ
आगरा। आज दिनांक 26 मई 2024 दिन रविवार को 100 फुटा, शमशाबाद रोड पर युवा गुजरात साड़ी व्यापारियों द्वारा आसमान से बरसती तपती गर्मी से राहत के लिए शीतल मीठे शरबत फ्रूटी की प्याऊ लगाकर हजारों राहगीरों के कंठ तृप्त किये। युवा व्यापारी प्याऊ लगाकर पुण्य के भागीदार बने। व्यापारी कारोबार के साथ-साथ तपती भीषण गर्मी में आते-जाते भगवान स्वरूप राहगीरों की सेवा अपने हाथ से कर पुण्य कमाया। उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी श्याम भोजवानी ने उनके इस नेक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि नेक बनो एक बनो ईश्वर का सदैव आभार व्यक्त करो। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए युवा गुजरात साड़ी व्यापारियों ने शीतल मीठे शरबत की प्याऊ लगाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।