सपा महानगर अल्पसंख्यक सभा ने दी जिम्मेदारी, अध्यक्ष मुबीन खान ने सौंपे पदभार
1 min read
सपा महानगर अल्पसंख्यक सभा ने दी जिम्मेदारी, अध्यक्ष मुबीन खान ने सौंपे पदभार
आगरा। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी की अनुमति से व अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मुबीन खान द्वारा मंटोला निवासी चौधरी अफसर कुरैशी को महानगर उपाध्यक्ष के पद पर, गुड्डू खान व मोहम्मद हसन को महानगर सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। पार्टी में शामिल कराने के साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन एवं पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया गया व पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौपीं गईं व नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिठाई खिला कर मुबारकबाद दी गईं।
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा में नवनियुक्त पदाधिकारी बनने पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव चौधरी फरहान, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा महासचिव हाजी मुन्ना खान, वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष असलम खान, गुड्डू खान, रेहान खान, राज अली, इरफान मालिक, ज़ुबैर अली, सादिक उस्मानी आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।