खाटू श्याम के जागरण में जमकर झूमे श्याम प्रेमी भक्त
1 min read
फतेहपुर सीकरी संवाददाता गुड्डू खान
खाटू श्याम के जागरण में जमकर झूमे श्याम प्रेमी भक्त
फतेहपुर सीकरी। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक के मधुकर क्रीडा स्थल शुक्रवार की देर शाम आयोजित श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव में खाटू श्याम के भजनों पर सैकड़ो की संख्या में मौजूद श्याम प्रेमी जमकर झूमे ,आगरा के भजन सम्राट राजा सांवरिया ने जैसे ही हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है भजन प्रस्तुत किया तो कार्यक्रम स्थल खाटू श्याम जी के जयकारों से गूंज उठा , श्याम जागरण स्थल इत्र छिड़काब की खुशबू से महकता रहा । श्री खाटू श्याम के विशाल जागरण की शुरुआत पराक्रम के आयोजकों ने बाबा श्याम की पुजा अर्चना आरती के साथ की । बरेली से आई मशहूर भजन गायिका अर्पणा मिश्रा,अनंत मिश्रा ने श्याम चरणों में दे दो ठिकाना मुझे ना कुछ और चाहिए , श्यामां प्रीत में तोसे लगा बैठा हूं आदि भजन प्रस्तुत किया तो कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंजता रहा महिलाएं नृत्य करने को मजबूर हो गई वहीं भजन गायक विकास वर्मा ने मेरे सर पर सदा तेरा हाथ रहे खाटू बाबा हमेशा तू मेरे साथ रहे भजन प्रस्तुत किया । इस दौरान प्रमुख रूप से खाटू श्याम भजन संध्या के आयोजन सुरेंद्र मित्तल ,विशाल गोयल , हनी गोयल सभासद ,लाला डाबर ,अमित सिंघल ,रीतेश शर्मा , नरेश सिंघल, सोनू मंगल ,,हरिओम मंगल, नितिन गर्ग, आदित्य फौजदार ,, मनीष बंसल सभासद , सौरभ अग्रवाल अर्जित गर्ग समेत बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी भक्तगण शामिल हुए । सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया पुलिस , कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पुलिस बल सहित कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे ।