बंद मकान से सोने चांदी के आभूषण सहित 20 हजार की नगदी ताले तोड चोरी।
1 min read
फतेहपुर सीकरी संवाददाता गुड्डू खान
बंद मकान से सोने चांदी के आभूषण सहित 20 हजार की नगदी ताले तोड चोरी।
फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र सीकरी के अंतर्गत गांव दुलहारा में अज्ञात चोरों ने बंद मकान से लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण 20 हजार की नगदी सहित चोरी कर ली पीड़ित किसान ने थाना सीकरी पहुंच चोरी की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हे। दुलहारा निवासी सोनू पुत्र स्वर्गीय रोशन वाल्मीकि ने बताया कि 22 मई को परिजन कस्बा फतेहपुर सीकरी में गए थे कि अज्ञात चोरों ने बंद मकान से सोने चांदी के आभूषण सहित 20 हजार नगदी नगदी को ताला चटका कर पार कर दिया सुबह ताला च टका देख पीड़िता के होश उड़ गए और चोरी की घटना की सूचना सीकरी पुलिस को दी पुलिस चोरों की घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है