सिंधी मार्किट में लगी भयंकर आग कपड़ा बाजार में केई दुकाने जली फायर बिग्रेड की केई गाडियां मौके पर पहुंची
1 min read
सिंधी मार्किट में लगी भयंकर आग कपड़ा बाजार में केई दुकाने जली फायर बिग्रेड की केई गाडियां मौके पर पहुंची
आगरा के सिंधी बाजार में कपड़ा मार्केट में बुधवार दोपहर लगभग 4ः30 बजे भीषण आग लग गई। आग की जद में कई कपड़े की दुकानें आ गई हैं। आग लगने से बाजार में भगदड़ मच गई। दुकानदार अप नी दुकानें बंद कर भागने लगे। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचने लगी हैं। लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
घटना दोपहर 4ः30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सिंधी बाजार के कपड़ा मार्केट में सैंकड़ों दुकानें हैं। यहां एक दुकान पर आग लगी, जो तेजी से दूसरी दुकानों तक पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि दूर तक इसका धुआं दिख रहा था। बाजार में दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे। दुकानों पर बैठे बुजुर्गों को लेकर लोग निकलने लगे। दुकानें फटाफट बंद होने लगी। आग लगने की कारण नहीं पता लग सका है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच रही हैं।