April 10, 2025

Cybar Express

Newsportal

हिस्सा बंटवारे को लेकर छोटा भाई पहुंचा बड़े भाई को मनाने, हुयी मारपीट

1 min read

हिस्सा बंटवारे को लेकर छोटा भाई पहुंचा बड़े भाई को मनाने, हुयी मारपीट

( साइबर एक्सप्रेस संवाददाता सुशील शर्मा ग्रामीण आगरा )

फतेहाबाद। थाना डौकी क्षेत्र के गांव टंकी चौराहा पर मारपीट का प्रकरण संज्ञान में आया है। हाल निवासी राजपतिसिंह निवासी टंकी चौराहा द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना डौकी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है राजपति सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने छोटे बेटे देवेंद्र सिंह व पुत्रवधू अनीता को अपने बड़े बेटे जगबीर के पास मनाने के लिए भेजा था व खुद भी गए थे। पुत्रवधू अनीता ऊपर छत पर जा रही थी तभी जगबीर झगड़ा करने लगा। वहां पर सतीश पुत्र रनवीर निवासी नगला बिहड जो कि जगबीर के साले का साला व महावीर पुत्र बाबूलाल निवासी नगला बड़ा मौजूद थे। ऊपर जाती मेरी पुत्रवधु अनीता को जगबीर व सतीश ने खींचकर बेइज्जत किया और उसके कपड़े फट गए। सतीश व महावीर व जगबीर द्वारा छोटे बेटे देवेंद्र पुत्रवधू अनीता से गाली गलौज व मारपीट करने लगे। मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर उपरोक्त लोग मेरे साथ भी मारपीट को उतारु हो गए। और मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। उक्त घटना को लेकर राजपति सिंह ने थाना डौकी में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *